India will tour Sri lanka: Dark clouds loom over the limited over series | वनइंडिया हिंदी

2021-05-15 235

अब रही खबरों की मानें तो India vs Srilanka के बीच होने वाली सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, जुलाई में भारत बनाम श्रीलंका के बीच 6 मैच होने वाले हैं, इसमें तीन वनडे और तीन टी-20 शामिल है, लेकिन श्रीलंका में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए इस बार भी मैचों को आगे के लिए टाला जा सकता है, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी भारत के इस दौरे को लेकर चिंतित है, पिछले एक सप्ताह में श्रीलंका में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, वहीं 145 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

According to the media reports the series between India and Sri Lanka are under threat, 6 matches are going to be held between India vs Sri Lanka in July, this includes three ODIs and three T20s, but Corona cases in Sri Lanka started to increse fast, Sri Lanka Cricket Board is also worried about this tour of India, in the last one week more than 16 thousand new cases of corona have been reported in Sri Lanka, At the same time, there have been more than 145 deaths.

#IndvsSL #BCCI #IndiatourofSrilanka